रसना ठाकुर को एसपी नहीं मानते आईजी

Facebook
Twitter
WhatsApp

भोपाल। एमपी के रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं इससे पहले उनकी सहानुभूति का जिन्न रेंज के हर थाने में लगातार भ्रमण कर रहा है और ऐसे पुलिस वालों की तलाश कर रहा को रेंज के अंदर तबादला चाहते हैं। इस जिन्न ने 15 दिसंबर तक 15 पुलिस वालों को ढूंढ निकाला अभी इतने ही दिन बाकी हैं। सिकरवार ने आरक्षक शिवराज सिंह का पहला तबादला किया था तब आदेश में लिखा था सहानुभूति पूर्वक विचार कर तबादला किया जा रहा तभी हमने वायरल किया था पिछले माह तक सहानुभूति नहीं थी अब विदाई होने वाली है तो जो मिल जाय वही बहुत है आगे भी यह सहानुभूति का जिन्न रेंज के थानों से लिस्ट निकलवाएगा और वह 14 लोगों के नाम निकाल भी लिया। आईजी ने 10 दिसंबर को 7 आरक्षक ,2 एएसआई और 5 प्रधानरक्षकों के ट्रांसफर किए लेकिन लिस्ट रविवार को वायरल हुई। मजे की बात यह है कि इस मर्तबा आदेश में सहानुभूति शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है खुद के खर्चे पर इन लोगों के आदेश हुए हैं। खुद के खर्चे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बहरहाल, जिन्न अभी 15 दिन और थानों के चक्कर काटेगा कुछ और लोग खुद के खर्चे पर तबादले की चाहत रखते होंगे उनका आईजी भला करके जायेंगे। अब आते हैं मुद्दे पर जिसकी जानकारी आपको भी होनी चाहिए। रेंज के जिन जिलों से तबादले हुए उनके एसपी को भी प्रतिलिपि भेजी जाती है लेकिन जल्दबाजी का आलम यह रहा कि मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को आईजी भूल गए। कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजमणि मिश्रा का स्थानांतरण सिंगरौली से मऊगंज और आरक्षक पवन साहनी को मऊगंज से सिंगरौली स्थानांतरित किया गया है ऐसे में सूचना मऊगंज एसपी को भी नहीं नियमन भेजी जानी चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि आदेश निकालने की जल्दबाजी इतनी थी कि आईजी यह भी भूल गए मऊगंज जिले में एसपी रसना ठाकुर भी हैं। उनके कार्यालय से डीआईजी के अलावा एसपी सतना, सीधी, सिंगरौली और मैहर को तो आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिलिपि भेजी गई लेकिन मऊगंज एसपी का जिक्र नहीं किया गया। रीवा जिले से किसी को इधर से उधर नहीं किया गया लिहाजा, रीवा का जिक्र न होना लाजिमी है लेकिन मऊगंज एसपी को आईजी क्यों गायब कर दिए यह समझ से परे है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 6 2 1 8 2
Total Users : 162182