भोपाल। एमपी के मऊगंज जिले की दबंग पुलिस को अपराधियों से पिटने में भी महारथ हासिल है। वह जाती तो है शराब माफिया को नेस्तनाबूद करने लेकिन हाथ खाली रहता और खोपड़ी अलग से फोड़वा लेती है, एक का तो हाथ भी टूट गया वह छत पर दुबका था लेकिन आरोपियों ने ढूंढ निकाला फिर लाठियों से पीटा जान बचाने पुलिस वाला छत से कूद गया और हाथ टूट गया। एसआई विश्वास लाइन हाजिर था वाबजूद इसके उसको भी इस मुहिम में शामिल किया गया और विश्वास की खोपड़ी फट गई। हम जिक्र कर रहे 24 सितंबर की रात का। पुलिस से कई बार मीडिया ने पूछा भी कितना मशरूका बरामद हुआ पुलिस हमेशा बहाने बनाती रही लेकिन शीतकालीन सत्र में विधायक प्रदीप पटेल ने जब जिले के सभी थानों में जब्त अवैध मादक पदार्थों और दर्ज अपराधों की जानकारी विधानसभा प्रश्न के जरिए मांगी तो जो जानकारी विधानसभा से दी गई उसके तहत जिस रात घटना हुई पुलिस सिर्फ पिटी जब्ती के नाम पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा हाथ जरूर तुड़वा ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया लेकिन अभी तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जा सके।
