अपराध किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं ,हमें विकास चाहिए : प्रदीप पटेल

Facebook
Twitter
WhatsApp


भोपाल। मध्यप्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप ने कहा कि अपराध और अपराधी समाज के लिए घातक होते हैं उन्हें सभ्य समाज कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। मौजूदा समय में जिले के शाहपुर थाना इलाके के गड़रा गाँव में एक पुरानी घटना को लेकर दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई जिसमे एक जवान भी शामिल है इसके बाद इस मुद्दे को जातिगत आधार पर कुछ लोगों ने तूल देकर सियासी रोटियां सेंकने की जुर्रत की। हमने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से घटना से संबंधित सवाल किये आप भी जानिए विधायक ने क्या कहा। आपको बता दें कि गड़रा में 15 मार्च को दोहरा हत्याकांड हुआ जिसमे एक युवक सनी द्विवेदी को अगवा कर विनोद कोल और उसके साथियों ने लाठियों से पीटकर नक्सलियों की तरह निर्मम हत्या कर दी इतना ही नहीं पुलिस के जवान रामचरण गौतम को भी मौत की नींद सुला दिया दिया गया। विधायक प्रदीप पटेल कहते हैं 10 मार्च से विधानसभा सत्र शुरु हुआ वे भोपाल आ गए लेकिन होली की वजह से 14 से 16 मार्च तक सदन में अवकाश था लिहाजा वे रीवा चले गए और वहां से अपनी विधानसभा क्षेत्र। उन्होंने कहा जब उन्हें घटना की इत्तला मिली तो वे घायलों में मिलने रात में ही संजय गाँधी अस्पताल गए थाना प्रभारी और तहसीलदार समेत चार लोग गंभीर थे लिहाजा उनको बचाना भी जिम्मेदारी थी अन्य घायल मऊगंज थे ,विधायक ने बताया कि डीन से रात में बात नहीं हो सकी और घायल भी बात करने की हालत में नहीं थे लिहाजा सुबह वे फिर अस्पताल गए और घायलों से बात की। घटना की जानकारी सीएम हाउस को दी इसके बाद प्रभारी मंत्री लखन पटेल और डीजीपी मकवाना को सीएम मोहन यादव ने मऊगंज भेजा। प्रदीप पटेल ने बताया कि अस्पताल में तीन घायल ऊपर थे जबकि एक पुलिसकर्मी अंकित मिश्रा को नीचे भर्ती किया गया था उसको भी ऊपर शिफ्ट करवाया। प्रभारी मंत्री के साथ सभी घायलों से फिर मिला,प्रभारी मंत्री ने घायलों से बात की और डीन को उनके इलाज में कोताही न बरतने की हिदायत दी। अस्पताल में विधायक ने मीडियाकर्मियों से बात भी की और दो टूक कहा घटना बेहद निंदनीय है दोषी जो भी होंगे बख्शे नहीं जायेंगे इतना ही नहीं दोबारा ऐसी घटना न हो इस पर अधिकारियों को सख्त होने की जरुरत है। विधायक ने बताया कि घायलों से मिलने के बाद वे प्रभारी मंत्री के साथ गड़रा गांव आये और मृतक सनी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर सतलकड़ी भी दिए और पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें आश्वस्त किया आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी सब गिरफ्तार होंगे सरकार अपराध और अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी। यहां भी विधायक ने मीडिया को बयान देकर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा आरोपी पकडे जायेंगे पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। प्रदीप पटेल ने कहा कि अगले दिन वे भोपाल आ गए विधानसभा में जाना था यहाँ भी मीडियावालों ने उनका बयान लिया ,विधायक ने कहा हम शुरु से कहते आ रहे जो पाप किया है और जिसने षड्यंत्र या साजिश रची है पुलिस उसे पाताल से भी खोज निकालेगी ,इस दोहरे हत्याकांड में जो लोग भी शामिल होंगे सबको सजा मिलेगी। अपराधी कोई भी हो किसी भी समाज का हो सभ्य समाज उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा जिले का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है हम सब मिलकर नशा माफिया ,खनिज माफिया ,गौ तस्करों का खात्मा कर मऊगंज के कलंक का टीका हटाकर विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। समाज को बाँटने और लड़ाने वाली ताकतों को हम मुहतोड़ जवाब देंगे। इस मामले में जो लोग सियासी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं वो अपने नापाक मंसूबों में अभी कामयाब नहीं होंगे। विधायक ने कहा मऊगंज का विकास हर हाल में होगा जनता भी यही चाहती है। सभ्य समाज ही हमारी ताकत है हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 7 7 8 1 5
Total Users : 177815