भोपाल। प्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए मध्यप्रदेश में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिमों की घुसपैठ का मुद्दा उठाया है। इस अतिसंवेदनशील मुद्दे पर ध्यानाकर्षण लगने के बाद सूबे की सरकार हरकत में आ गई है और सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों और भोपाल एवं इंदौर के पुलिस आयुक्त से जानकारी तलब की गई है। विधायक पटेल ने 12 मार्च को ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये कहा कि मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले समेत सीमावर्ती जिले जो यूपी की सीमाओं से जुड़े हैं अवैध मुस्लिम आब्रजन कारियों विशेषकर बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिमों को अवैध तरीकों से मूल निवासी प्रमाणपत्र और आधारकार्ड जनप्रतिनिधियों जैसे पार्षद और सरपंचों के वेरिफिकेशन पर जारी किये जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि एमपी के 10 बड़े जिलों के सीमावर्ती इलाकों में इनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है जो भविष्य में प्रदेश के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकते हैं। प्रदीप पटेल ने कहा घुसपैठ को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए सिटीजन शिप अमेंडमेंट एक्ट सीएए और एनआरसी के तहत कार्यवाई शुरु न होने से अवैध मुस्लिमों का बढ़ना सुरक्षा में चूक है ,उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप कर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि अवैध घुसपैठ से जनता में आक्रोश है लिहाजा वे इस गंभीर मामले में सदन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं।
