क्रेशर और खदान संचालकों की गुंडागर्दी का मामला पंहुचा सदन,मऊगंज विधायक ने ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया मुद्दा

Facebook
Twitter
WhatsApp



भोपाल। मऊगंज जिले में क्रेशर और खदान संचालकों की गुंडागर्दी चरम पर है। ये मनमानी तरीके से अवैध उत्खनन कर गरीब आदिवासियों पर कहर भी बरपाते हैं। प्रशासन को पैसे के दम पर अपनी मुट्ठी में रखने वाले ये खनिज माफिया सरेआम अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने बजट सत्र में जिले  की अवैध खदानों ,क्रेशरों से पर्यावरण के खतरे और खनिज माफिया की गुंडागर्दी का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन उठाया है। विधायक का कहना है कि मऊगंज जिले में कई खदानें और क्रेशर संचालित हैं इनमे से कई मालिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खदान चला कर ब्लास्टिंग रहे हैं। विधायक ने कहा स्थानीय लोगों का जन जीवन खतरे में है ,क्रेशरों के संचालक नाबालिगों से काम करवाते हैं। ब्लास्टिंग के समय ग्रामीण घर छोड़कर चार किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पनाह लेते हैं इतना ही नहीं स्कूल में ताला बंद करना पड़ता है। विधायक ने सरदमन पंचायत में सिद्धविनायक क्रेशर के लोगों द्वारा एक किशोर को अगवा का करने जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में दहशत का माहौल है इतना ही नहीं उनके ऊपर भी हमला करने की कोशिश की गई। विधायक ने इस जनहित महत्व के मुद्दे पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इन घटनाओं से ग्रामीण जनों में जबरदस्त आक्रोश है।

विज्ञापन

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 7 8 7 6 2
Total Users : 178762