भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और अमरपाटन से विधायक रहे रामखेलावन पटेल के पिताश्री भैयालाल पटेल नहीं रहे. उनका 89 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. जैसे ही यह खबर सतना और मैहर जिले के लोगों को मिली उनके शुभचिंतक और पार्टी के नेता अमरपाटन पहुंचने लगे. मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, सांसद गणेश सिंह, अमरपाटन विधायक राजेंद्र सिंह समेत तमाम लोग रात में ही अमरपाटन पहुंच कर शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बता दें कि भैयालाल पटेल ने देहदान किया था लिहाजा उनका पार्थिव शरीर शनिवार को दोपहर 1 बजे रीवा मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा जहां सभी औपचारिकताओं को पूरा कर उनकी देह को मेडिकल के छात्रों के उपयोग में लाया जाएगा. इससे पहले सतना चौराहा अमरपाटन स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे तक पार्थिव शरीर को रखा जाएगा । पूर्व मंत्री के पिता के निधन से सतना और मैहर जिले में शोक की लहर है.
