भोपाल। एमपी के मऊगंज जिले में शुक्रवार को आबकारी अमले ने शराब का अवैध कारोबार करने वालों के ठिकानों पर दबिश दी जिसमें शातिर शराब माफिया बरांव का पंकज पटेल भी आबकारी के हत्थे चढ़ गया। लंबे अर्से से पंकज बिछरहटा निवासी बिल्लू सिंह के साथ मिलकर मऊगंज के सोम ग्रुप की शराब की पैकारी कर रहा था। वायरल न्यूज हिंदी ने 3 अक्टूबर को पंकज पटेल की खबर को प्रमुखता से वायरल किया था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आबकारी विभाग ने बरांव निवासी पंकज पटेल के रिहायशी आवास पर दबिश दी तलाशी के दौरान 50 पाव देशी प्लेन मदिरा, 24 पाव मसाला, 40 पाव जीनियस व्हिस्की,18 पाव गोवा व्हिस्की और 15 पवार केन बरामद कर जब्त की गई। इसी तरह पटेहरा निवासी सविता कोल के घर से 970किलो महुआ लाहन और 24 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। इसके अलावा चौहना में मोती पटेल के घर से 29 पाव देशी और एक अन्य आरोपी पुर्जी कोल के घर से 30 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद कर जब्त की गई । जब्त हुए शराब और महुआ लाहन की कीमत 1 लाख 19 हजार 630 रुपए आंकी गई है। हमने खबर में बताया था कि शराब की पैकारी करने वालों को शराब ठेकेदार एक क्वार्टर में 20 और बॉटल में 50 रुपए कमीशन देते हैं। बता दें कि बरांव में जिस कृष्णकुमार केवट के यहां छापे के दौरान पुलिस पिटी थी वह नईगढ़ी ठेकेदार पिंटू साकेत की शराब बेचता है। पिंटू साकेत के भाई ददोली साकेत के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है। पंकज पटेल को संरक्षण देने वालों में एक सजातीय स्थानीय बीजेपी नेता का नाम भी सामने आ रहा था। जानकार बताते हैं कि वह पंकज को बचाने के नाम पर 30 हजार रुपए महीना वसूली करता था लेकिन अब उसकी दुकान भी बंद हो गई।
अंततः आबकारी के हत्थे चढ़ ही गया शराब माफिया पंकज पटेल, मऊगंज वृत्त में चार ठिकानों पर दबिश
Facebook
Twitter
WhatsApp
What does "money" mean to you?
Share Market
Stock Market Today by TradingView