फायरिंग में बाल- बाल बचे डोनाल्ड ट्रम्पl कान को चीरती हुई निकली गोली ,एक की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp

भोपाल।  एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें वे बाल बाल बच गए जबकि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को शाम साढ़े 6 बजे पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी सभा में उद्बोधन दे रहे थे उसी वक्त ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं ,बताया गया है कि हमलावर ने ए आर 15 रायफल से आठ राउंड गोलियां दागी उसने पहले तीन और फिर पांच राउंड फायर किये। गोलीबारी की इस घटना में एक गोली ट्रम्प के दायें कान को चीरती हुई निकल गई, गोली लगते ही वे जख्मी होकर जमीन पर गिरे और उनका चेहरा खून से सराबोर हो गया। अचानक हुई इस सनसनीखेज फायरिंग से अफरातफरी मच गई ,घायल डोनाल्ड को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति को भी गोली लगी जिसने दम तोड़ दिया।
             मारा गया हमलावर


पूर्व राष्ट्रपति की हत्या करने के इरादे से फायरिंग करने वाले हमलावर को सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया ,उसकी पहचान थामस क्रूक्स के नाम से हुई। हमलावर रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ा हुआ था ,20 साल के क्रूक्स ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह व्यापक जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन यह तय है कि ट्रम्प को ही उसने निशाने पर लिया था।  इस वारदात के बाद समूचे विश्व में लोग ट्रम्प की लम्बी उम्र की कामना कर रहे हैं। जानकर बताते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में 24 घंटे 75 अफसर तैनात रहते हैं बावजूद इसके उनके ऊपर जानलेवा हमला हो गया।
                      पहले भी गवां चुके जान
यह कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी बड़े नेता पर गोली दागी गई हो ,इससे पहले 30 मई 1981 को अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर फायर किया गया था तब उनके सीने में गोली लगी थी और इलाज के बाद उनकी जान बची थी। आंकड़े बताते हैं 14 अप्रैल 1865  राष्ट्रपति अब्राहन लिंकन वाशिंगटन के फोर्ड थियेटर में नाटक देख रहे थे तभी पीछे से उनके सिर में गोली मारी गई उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों के तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसके अ लावा अमेरिका के 20 वें राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड को 2 जुलाई 1881 को बाल्मोर स्टेशन पर गोली मारी गई थी , लंबे इलाज के बाद 19 सितम्बर को उनकी भी मौत हो गई। इसी तरह बफ़ेलो में एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए 25 वें राष्ट्रपति विलियम मैककिनले के ऊपर 6 सितम्बर 1901 को दो फायर झोंके गए जिसमें एक तो मिस हो गया लेकिन दूसरी गोली उनके पेट में धस गई इस घटना में उनको उनकीजान गवानी पड़ी।  एक अन्य घटना में 21 नवम्बर 1963 को राष्ट्रपति रहे जान एफ कैनेडी की हत्या कर दी गई ,उलास में रैली को सम्बोधित करते समय उनके ऊपर दो फायर हुए ,एक गोली सिर और दूसरी गोली गर्दन में लगी और उनकी भी मौत हो गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 6 2 1 7 4
Total Users : 162174