भोपाल। टी-20 की जिम्बाम्ब्बे में होने वाली पांच मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 4 -1 से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सीरीज का अंतिम मैच खेला गया ,जिम्बाब्बे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी और शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके, यशस्वी 12 और गिल 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। संजू ने 58 रन की शानदार पारी खेली जबकि रियान ने 22 और शिवम् दुबे ने २६ रन की पारी खेली।
भारत ने 6 विकेट गवाकर 167 रन बनाए। जीत के इरादे से मैदान में उतरी जिम्बाब्बे की टीम महज 125 रन पर धराशाई हो गई और टीम इंडिया ने इस मैच को 42 रन से जीत लिया। जिम्बाब्बे की तरफ से मरुमानी 27 ,डियोन मायर्स 34 और फराज अकमल 27 रन बनाए जबकि ब्रायन सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. मुकेश ने 4 ,तुषार ,अभिषेक और शिवम् ने दो -दो विकेट झटके।