भोपाल। विश्व मांगल्य सभा का जनप्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग समाज में बेहतर माताओं का निर्माण करने पर जोर दे रहा है। इस विभाग का मानना है कि जब समाज में अच्छी माताएं होगी तभी सभ्य समाज का भी निर्माण होगा , मौजूदा समय में तमाम कुरुतियां पनप रही हैं जिसका असर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है और समाज विकृत होता जा रहा इस पर अंकुश तभी लगाया जा सकता है जब हर घर में सभ्य और सुसंस्कृत माता होगी। माता ही संतान की प्रथम गुरु होती है जो संतान को संस्कारवान बना सकती है यह तभी संभव है जब मां समझदार हो। इसी थीम को लेकर जनप्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग ने 5 अगस्त को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में मातृ सम्मलेन और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। विभाग की उत्तर भारत की संयोजिका अनुराधा कृष्णपाल यादव ने बताया कि विभाग में 14 महिला प्रचारक सक्रीय रुप से काम करती हैं जबकि कार्यकारिणी में 28 महिलाएं हैं। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी श्रीमती मल्लिका नड्डा ,उप राष्ट्रपति की धर्मपत्नी डा. सुदेश धनखड़ के अलावा कई राज्यों के सांसदों की धर्मपत्नियों ने शिरकत की और अपने विचार रखे। एमपी महिला सांसदों संध्या राय ,हिमाद्रि सिंह ,माया नरोलिया ,लता वानखेड़े ,भारती पारधी और अनीता सिंह नागर का अभिनंदन किया गया। श्रीमती अनुराधा बताया कि इस दौरान आठ प्रांतों एमपी ,यूपी, बिहार ,पश्चिम बंगाल ,दिल्ली ,राजस्थान और जम्मू कश्मीर को भी विश्व मांगल्य सभा से जोड़ा गया और इन सभी प्रांतों की संयोजिका के नामों का ऐलान किया गया। श्रीमती अनुराधा का कहना है कि महिलाओं को ज्यादा एक्टिव किया जाएगा इसमें गांव की पंचायत की महिला सरपंच भी शामिल सकती हैं। मसलन ,आने वाले दिनों में इस महिला संगठन की ताकत में इजाफा होगा जो समाज को बेहतर बनाने अच्छी माताओं का निर्माण करेंगी।
बेहतर माताओं का निर्माण करना विश्व मांगल्य सभा का मकसद ।दिल्ली में आयोजित हुआ मातृ सम्मलेन और अभिनंदन समारोह ।
- viralnewshindi
- August 7, 2024
- 12:59 pm
- No Comments
Facebook
Twitter
WhatsApp
What does "money" mean to you?
Share Market
Stock Market Today by TradingView