भोपाल। प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया उन्हें चिकितस्कों ने आराम करने सलाह दी है। राकेश सिंह अपने दो दिनी दौरे पर गुरुवार को जबलपुर गए थे। शाम को ग्वारी घाट से रामपुर चौराहा तक कावड़ यात्रा निकाली रही थी जिसमें भाजपा के कार्यकर्त्ता और महिलाएं काफी तादाद में थे यात्रा में शामिल होने मंत्री जी भी गए थे ,यात्रा जैसे ही शुरु हुई कुछ कदम चलने के बाद हाथ में तिरंगा लिए मंत्री को भीड़ का धक्का लगा और उनके पीछे चल रहीं पार्षद मालती चौधरी उनसे टकरा गईं जिससे मंत्री का संतुलन बिगड़ गया और उनका पैर मुड़ गया। दर्द ज्यादा होने पर उन्हें अस्पताल जाया गया जहां एक्स -रे से पता चला पैर में हल्का फ्रैक्चर है।
पीडब्लूडी मंत्री का पैर फ्रैक्चर,महिला पार्षद का लगा धक्का
- viralnewshindi
- August 9, 2024
- 10:07 am
- No Comments
Facebook
Twitter
WhatsApp
What does "money" mean to you?
Share Market
Stock Market Today by TradingView