
भोपाल। देश में मौजूदा समय में बच्चियां और महिलाओं की अस्मत खतरे में है। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की निर्मम हत्या और उसके साथ हुए दुष्कर्म की घटना को चंद दिन ही हुए हैं इसके बाद देहरादून में बस के अंदर एक नाबालिग के साथ पांच लोगों ने मुंह काला किया ,बेंगलुरु में भी पार्टी से घर वापस आ रही युवती को बाइक सवार ने अपना शिकार बनाया। रोजाना पता नहीं इस किस्म की कितनी घटनाएं हो रही हैं। अब महाराष्ट्र के ठाणे में बदलापुर की एक स्कूल में 16 अगस्त को एक युवक ने बाथरुम में 4 साल की दो मासूमों का यौन शोषण किया। दोनों पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने 17 अगस्त को थाने में मुकदमा कायम कराया और पुलिस ने 23 साल के आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन भी किया और थाना इंचार्ज का तबदला कर स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सस्पेंड कर दिया। मंगलवार को इस घटना से गुस्साए लोग सड़क से लेकर रेल की पटरी तक पहुंच गए। स्कूल में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर पथराव किया। भीड़ उग्र थी लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। भीड़ ने रेल की पटरी पर कब्ज़ा कर लिया कल्याण -बदलापुर लोकल ट्रेन सेवा ठप रही। पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी तक ट्रेक खाली हुआ ,आंसू गैस के गोले भी पुलिस ने दागे। उधर -पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना को दुखद बताया बोले -10 साल पहले निर्भया के दोषियों को सजा मिली जिसमे काफी समय लगा ,उन्होंने कहा इस मामले में जल्द सजा मिले इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।