महाकाल से बड़ी सरकार ,वीडी शर्मा ने गर्भगृह में की पूजा अर्चना

Facebook
Twitter
WhatsApp


भोपाल। अगर आप सरकार में शामिल हैं और उस पर भी किसी बड़े ओहदे पर हैं तो फिर कोई भी नियम -कानून आपके लिए मायने नहीं रखता। आप भगवान से सी बड़ी हैसियत के हो जाते हैं। सावन के अंतिम सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में देखने को मिला जिसका वीडियो भी जारी हुआ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ,देवास के बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ,उज्जैन भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ग्वालियर के जयप्रकाश ने गर्भगृह के अंदर जाकर पूजा और अभिषेक किया ,नियमन इसकी इजाजत नहीं है। 4 जुलाई 2023 को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने गर्भगृह के अंदर प्रवेश कर पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था सिर्फ पंडों और पुजारियों को अंदर जाने की अनुमति थी बावजूद इसके वीआईपी लोग अपने रसूख का इस्तेमाल कर नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। इससे पहले 10 अगस्त को भी उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन ने अपने जन्मदिन पर गर्भगृह के अंदर पूजा की थी। कोतमा से कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रदेश महामंत्री सुनील सर्राफ ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता का गुरुर है वह भगवान कुछ नहीं मानती। उन्होंने कहा कि नियम तोडना भाजपा नेताओं की नियति में शामिल है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 7 8 3 9 8
Total Users : 178398