जननी एक्सप्रेस में प्रसूता की जगह निकली शराब ,दो गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp


भोपाल। क्या आप सोच सकते है कि जननी एक्सप्रेस में प्रसूता की जगह शराब की पेटियां लोड हैं ? शायद नहीं लेकिन यह सच है। पुलिस ने लगभग 80 हजार की शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल ,मंगलवार को एससी समाज से जुड़े संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया था लिहाजा ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर थी बीती रात पुलिस गांवों में जाकर लोगों को समझाइश देने का काम कर रही थी। बेलगढ़ा थाने में तैनात एएसआई रामदयाल परिहार देवरी गांव से रात 3 बजे वापस लौट रहे थे तभी एक जननी एक्सप्रेस सायरन बजाते आ रही थी पुलिस ने प्रसूता की मदद करने की नीयत से जननी एक्सप्रेस को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन उसका चालक कुछ दूर पहले ही वाहन रोककर यू -टर्न ले लिया जिससे पुलिस को शक हुआ और पुलिस की गाड़ी ने जननी एक्सप्रेस का पीछा कर उसे रोक लिया तलाशी लेने पर कोई प्रसूता तो नहीं मिली लेकिन 14 पति शराब बरामद हो गई जिसकी कीमत 80 हजार आंकी गई है। पुलिस ने सुरेंद्र रावत तनय इंद्र सिंह रावत और रोशन रावत तनय सुखोई लाल रावत को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 7 8 3 9 8
Total Users : 178398