भोपाल। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की जगह अब सुखवीर सिंह को नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। राजन को 20 दिसंबर 2021 को यह पद मिला था वो 2 साल 8 माह तक पद पर रहे। सरकार ने 9 आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं। अनुपम राजन को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी के अलावा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव का जिम्मा भी सौंपा गया है जो अब तक सुखवीर सिंह के पास था। इसके अलावा श्रमण शुक्ल को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। अवि प्रसाद मनरेगा के सीईओ बनाये गए हैं। एस कृष्ण चैतन्य को मैट्रो रेल कोर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। कटनी कलेक्टर को वल्लभ भवन में पदस्थ किया गया है फ़िलहाल उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। ऋषि गर्ग को राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव के अलावा आर्थिक और सांख्यकी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। सिबि चक्रवर्ती को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त सह सचिव बनाया गया है। मनोज खत्री को ग्वालियर संभाग आयुक्त के साथ चम्बल संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
