

भोपाल। महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार की सुरक्षा में केंद्र सरकार ने इजाफा किया है उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार पहले से पवार को जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराए हुए है लेकिन अब केंद्र के इस फैसले के बाद पवार के सुरक्षा बेड़े में दस सीआरपीएफ के जवान और शामिल हो जाएंगे। दरअसल ,महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने पवार की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी करने की सिफारिश की थी जिसे केंद्र सरकार ने मानकर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया।