भोपाल। जम्मू -कश्मीर में बीजेपी को सत्ता से रोकने के लिए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने हाथ मिला लिया है। दोनों पार्टियां मिलकर सभी 90 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेंगी। बता दें कि राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिनी दौरे पर बुधवार को श्रीनगर पहुंचे। राहुल ने फारुख अब्दुल्ला से बात की इसके बाद दोनों में सहमति बन गई।शाम तक सेटों का बटवारा होने की भी संभावना है , अब्दुल्ला ने कहा हम सत्ता में आएंगे हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। उधर -राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जम्मू -कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे जरुरी है। उन्होंने कहा यहां मेरा खून का रिश्ता है हमने लोकसभा चुनाव में मोदी का गुरुर तोड़ दिया। अब वो कंधा झुकाकर चलते हैं उनका सीना 56 इंच का नहीं रहा। राहुल बोले -हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हुआ कि राज्य का दर्जा देकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया ,जम्मू -कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
खड़गे ने कहा जम्मू -कश्मीर जीते तो पूरे हिंदुस्तान पर हमारा कब्ज़ा होगा।
