भोपाल। एमपी के छतरपुर जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के आलीशन बंगले पर बुलडोजर गरजा। बता दें कि समाज विशेष को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर 21 अगस्त को समाज के लोग सिटी कोतवाली ज्ञापन देने पहुंचे पहुंचे थे जहां थाना इंचार्ज से बहस होने लगी और विवाद इतना उग्र हो गया कि शिकायत कर्ताओं ने पथराव कर दिया इस घटना में टीआई समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए इनमें टीआई की हालत गंभीर है उन्हें आईसीयू में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर कड़ी प्रितिक्रिया व्यक्त करते हुए घर पर बुलडोजर चलाने का निर्देश दे दिया। 20 हजार वर्गफुट में बगैर परमिशन के शहजाद अली का भव्य बांग्ला है जिस पर बुलडोजर चला। कार्यवाई करने गई टीम ने दीवार तोड़कर जेसीबी से फार्च्यूनर समेत तीन करों को भी रौंद दिया और उन्हें बाहर निकाला।
