
भोपाल। एमपी के भिंड जिले में कुंवारी नदी में बुधवार को युवक को बचाने वोट लेकर पानी में उतरे एसडीईआरएफ के दो जवान तेज धार में बह गए थे ,23 घंटे रेस्क्यू कर उनकी लाश बाहर निकाली गई। इस बीच शव न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने होमगार्ड कमांडेंट उमेश शर्मा की पिटाई भी कर दी। बता दें कि बुधवार को विजय राजावत की गाय बने चेक डैम में फंस गई थी जिसे निकालने वह नदी में उतरा लेकिन डूब गया भाई को बचाने सुनील राजावत भी नदी में कूद गया और फंस गया तब कुछ ग्रामीण सुनील को निकालने नदी में उतरे लेकिन सब फंस गए तब जिले से एसडीईआरएफ की टीम बुलाई गई जिसमें शामिल दो जवान प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान तेज धार में बह गए थे वोट भंवर में फंस गई थी। जवानों की तलाशी के लिए एनडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम के एक सैकड़ा जवानों ने 23 घंटे की मशक्कत के बाद कनावर गांव से 3 किलोमीटर दूर श्योडा गांव के पास प्रवीण का शव मिला जब्कि 10 किलोमीटर दूर हरिदास की लाश बरामद की गई।