
भोपाल। देश रोज धरना ,प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं। पीएम मोदी विदेश भ्रमण पर हैं और सरकार खामोश है। बुधवार को दलित ,आदिवासी समाज ने एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद किया था जबकि गुरुवार को कांग्रेस ने हिंडनवर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी और सेबी की चीफ को लेकर देश भर में मोर्चा खोला। भोपाल में भी कांग्रेसियों ने उग्र प्रदर्शन किया। पीसीसी कार्यालय से कांग्रेस नेता मंजीरा बजाते निकले और व्यापम चौराहे पहुंचे यहां सभा का आयोजन किया गया था। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम ने नारा दिया था न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिन देश के 20 फ़ीसदी लोगों के कब्जे में 80 परसेंट संपत्ति है एक दशक में गरीबों की तादाद दो गुना हो गई। हिंडनवर्ग की रिपोर्ट दो बार सार्वजनिक हो चुकी इसके बाद शेयर मार्केट औंधे मुह गिर गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि अडानी के मीटर पूरे प्रदेश लग रहे हैं विंध्य में भी पॉवर प्रोजेक्ट और कोयला खदानों पर उनका कब्ज़ा है। बता दें कि राहुल गांधी ने सेबी की चीफ माधवी बुच से इस्तीफे की मांग है। सभा के बाद कांग्रेस नेता अरेरा हिल्स स्थित ईडी कार्यालय के लिए रवाना हुए लेकिन पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे [पर बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया। विधायक महेश परमार और आरिफ मसूद बैरिकेड पर चढ़े तो पुलिस ने वाटर कैनिन चलाया जिससे दोनों गिर गए।