भोपाल। एमपी के रीवा शहर में गुरुवार की दोपहर सिरमौर चौराहा स्थित तानसेन काम्प्लेक्स में उस वक्त हड़कंप के हालात बन गए जब काम्प्लेक्स के दूसरे माले पर फ़्लैट के अंदर चल रहे देह व्यापार में लिप्त महिलाओं और पुरुषों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मुखबिर की सूचना पर डीएसपी प्रतिभा शर्मा की अगुवाई में अमहिया थाना पुलिस ने सम्बंधित फ़्लैट पर दबिश दी। तलाशी के दौरान तीन युवक और इतनी ही महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि फ़्लैट के अंदर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। इस मामले में सरगना प्रतिमा पटेल परिवर्तित नाम को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकार बताते हैं कि सेक्स रैकेट की सरगना प्रतिमा पटेल मैहर जिले के रामनगर की रहने वाली है वह मौजूदा समय में क्षीरसागर काम्प्लेक्स में अपनी बेटी के साथ किराये के फ्लैट में रहती है। बताया गया है कि प्रतिमा अब तक 5 मर्तबा पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है। वह अपने ग्राहकों के लिए सतना ,जबलपुर ,कानपूर ,दिल्ली ,भोपाल ,प्रयागराज समेत अन्य जगहों से लड़कियों का बंदोबस्त करती है। पुलिस अगर कड़ाई से पूछताछ करे तो बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।
