भोपाल। लंबे अर्से से समूचे विंध्य क्षेत्र में गांजे का कारोबार व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद गांजा तस्कर सालाना करोड़ों का अवैध कारोबार कर रहे। इस क्षेत्र में ओडिशा के रास्ते ट्रकों में छिपाकर गांजा लाया जाता है। गुरुवार को भी रीवा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब एक ट्रक का पीछा कर उसमें से 3 क्विंटल गांजा बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक में लोड गांजे की सूचना मुखबिर के जरिए मनिगवां पुलिस को मिली लिहाजा थाना इंचार्ज वर्षा सोनकर ने अपने स्टॉफ के साथ उक्त ट्रक का पीछा किया लेकिन ट्रक मऊगंज जिले की सीमा में प्रवेश कर चूका था तब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा। बताया गया है कि अंततः हनुमना थाना इलाके में वह पुलिस की पकड़ में आया। तलाशी के दौरान भरी मात्रा में गांजा की जब्ती की गई। इस मामले में जब हनुमना थाना इंचार्ज राजेश पटेल से बात की गई तो उन्होंने कुछ देर से जानकारी देने की बात कही लेकिन जानकारी नहीं दी। इन्हीं जानकारों की मानें तो जिले के आला अफसर भी रात में मामले का खुलासा नहीं करना चाहते थे शायद शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर वाहवाही लूटने की प्लानिंग हो।
