भोपाल। एमपी के नर्मदापुरम जिले में एक छात्र का चार दिन बाद शव मिलने के बाद हालात बिगड़ गए। पूरे समाज के लोग जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए ,परिजन हत्या का आरोप लगा रहे ,शव लेने से भी इंकार कर दिया। लापरवाह पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहे। नर्मदापुरम जिले के हासलपुर निवासी दिनेश मीणा का 18 वर्षीय पुत्र हर्ष मीणा सेंट्रल स्कूल में 12 वीं का छात्र था वह फ़ेंफ़रताल में किराए के कमरे में रहता था। 18 अगस्त को वह कोचिंग के लिए निकला लेकिन वहां न जाकर एक लड़की के घर गया जहां लड़की के घर वालों के समझाने पर वहां से चला गया। उधर -शाम तक जब हर्ष वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरु की और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 21 अगस्त को हर्ष की स्कूटी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर होरियापीपर के पास नहर के किनारे लावारिस हालत में मिली जबकि गुरुवार को स्कूटी से कुछ दूर पर एक खेत में बने 10 फिट गहरे गड्ढे में लाश मिली जो सड़ चुकी थी। हर्ष के कपड़ों और बैग से उसकी शिनाख्त हुई। शव मिलने के बाद मीणा समाज आक्रोशित हो गया और पुकीस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है। जिला अस्पताल के सामने सभी धरने पर बैठे हैं। ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में दो सैकड़ा पुलिस तैनात की गई है।
