भोपाल। झारखंड में चुनाव की तारीख भले घोषित नहीं हुई लेकिन पूर्व सीएम चंपाई सोरेन जब भी दिल्ली आते हैं सियासी हलचलें तेज हो जाती हैं। दो दिन के लिए सोरेन सोमवार को कोलकाता के रास्ते अपने दोनों बेटों बाबूलाल सोरेन और वकील सोरेन के साथ दिल्ली पहुंचे और एक बार फिर उनकी भाजपा में जाने की चर्चा सुर्ख़ियों में आ गई। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोरेन ने फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने का मन बनाया है। उनकी दिल्ली में झारखंड के प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ,असम के सीएम हेमंत विस्वा शर्मा के अलावा जेपी नड्डा और अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। उधर -हेमंत विस्वा ने खा है की सोरेन के भाजपा में आने से पार्टी की ताकत में इजाफा होगा। सोरेन झारखंड के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री भी हैं जिससे उन्होंने अब तक इस्तीफ़ा नहीं दिया है। सोरेन ने यह साफ कर दिया है कि वे जेएमएम छोड़ देंगे लेकिन भाजपा में जाने को लेकर कोई दिलचचस्पी नहीं दिखा रहे। वो न्य अध्याय शुरु करने बात करते है तो वह नई पार्टी भी बना सकते हैं। सप्ताह पहले जब वे तीन दिन दिल्ली रुके थे तब भी भाजपा में जाने की बातें सामने आ रही थीं।
