भोपाल। एमपी की मऊगंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने आखिर अपने विधानसभा क्षेत्र की गौशाला में गोवर्धन पूजा क्यों नहीं की? हमने जब यह सवाल विधायक से किया तो उनका कहना था कि उन्होंने भोपाल से आए फोन में जानकारी मांगने वालों को बताया था कि सलैया खास गौशाला में पूजा करेंगे इसके बाद एसडीएम कमलेश पुरी से भी इस संबंध में चर्चा हुई और वे 2 नवंबर को सुबह 8 बजे हनुमना भी पहुंच गए लेकिन जब उन्होंने रीवा जिला पंचायत से जारी लिस्ट देखी तो सलैया खास गौशाला में पूजा करने के लिए जनपद सदस्य शेख मुख्तार का नाम था और उनका नाम अतरैला की गौशाला में पूजा करने के लिए था। विधायक ने कहा कि उन्हें उसी दिन झारखंड चुनाव में भी जाना था और अतरैला हनुमना से उल्टा पड़ता था। इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि दूसरी जनपद पंचायत के जनपद सदस्य शेख मुख्तार को आखिर बात होने के बाद भी सलैया खास गौशाला क्यों भेजा गया? शेख मुख्तार के साथ वो पूजा नहीं कर सकते थे लिहाजा झारखंड रवाना वो गए। उन्होंने कहा झारखंड में अगले दिन गोवर्धन पूजा थी और उन्होंने वहीं पूजा कर ली।
