बेंगलुरु में गर्ल फ्रेंड की सहेली का चाकू से गला रेता ,भोपाल में गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp


भोपाल। बेंगलुरु के वेंकटरेड्डी ले आउट स्थित मार्ग की स्टेइंग होम्स फार लेडीज में 23 जुलाई की रात एक युवक ने अपनी गर्ल फ्रेंड की सहेली की चाक़ू से गोदने बाद गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। बिहार की रहने वाली कृति बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी पीजी में वह अपनी जिस रूममेट साथ रहती थी उसका बॉय फ्रेंड अभिषेक मिलने आया करता था और दोनों में अक्सर विवाद होता था। कृति ने रूममेट को अभिषेक से दूर रहने की सलाह दी वह दोनों बीच होने वाले झगड़े में भी बीचबचाव करती थी जिस वजह से अभिषेक ने कृति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और 23 जुलाई की रात 11 बजे चाकू लेकर वह पीजी पहुंचा। दरवाजा खोलवाकर कृति को बाहर निकालकर गैलरी में ले जाकर महज दो मिनट में उसके ऊपर 20 बार हमला किया खून से सराबोर कृति का उसने गला काट दिया जिससे मौके पर ही उसका दम टूट गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। हल्ला होने पर अन्य लड़कियां भी अपने कमरों से बाहर आ गईं और पुलिस को इत्तला दी गई। आरोपी भागकर भोपाल में पनाह लिए था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 7 8 3 9 8
Total Users : 178398