
भोपाल। सूबे में बीजेपी की सरकार है और पार्टी के नेताओं का पारा सातवें आसमान पर ,इसकी एक बानगी सागर जिले में सीसीटीवी कैमरा के जरिए सामने आई। पुलिस ने बीजेपी नेता और उसके साथियों खिलाफ मुक़दमा पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बांदरी निवासी साहू तनय बाबूलाल साहू नेशनल हाइवे 44 पर ढावा चलाता है 23 जुलाई रात बांदरी निवासी ऋषभ पाटकर ,अरविंद पाटकर ,छोटू लोधी और कुलदीप ठाकुर ढावा पर चाय पीने आए थे उस वक्त सागर के भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी अपने एक मित्र के साथ ढावा में बैठा था। इसी बीच चाय पीने आए छोटू लोधी ने वहां राखी डस्टबिन में थूक दिया जिससे नाराज होकर बीजेपी नेता का चालक सौरभ विवाद करने लगा और गाली देते हुए कांच की बोतल छोटू साथी कुलदीप ठाकुर को मार दी इतना नहीं उसने फोन करके अपने मालिक सर्वजीत को बुला लिया। रायफल लिए सर्वजीत ,हार्दिक ठाकुर और संदीप राय लेकर कार से ढावा आया और उसने फायरिंग शुरु कर दी। केबिन और दीवाल पर तीन फायर किए ,ढावा के कीमती सामान तोड़ दिए और ढावा संचालक सौरभ के जीजा मनीष की पिटाई कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर केविन में खाना खा रहे बांदरी थाने में तैनात एएसआई बाहर आए उन्हें आरोपी ने लात मारी हालांकि पुलिस वरिष्ठ अधिकारी लात मारने की बात स्वीकार नहीं कर रहे। बताया गया है कि सर्वजीत पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का बहुत करीबी है उसकी तस्वीरें दमोह सांसद राहुल लोधी और गोपाल भार्गव के साथ भी हैं ,भले ही अब ये नेता उसे पहचानने इंकार दें। पुलिस ने सर्वजीत के अलावा सौरभ सूर्यवंशी ,संदीप राय और हार्दिक ठाकुर खिलाफ मुक़दमा कायम कर लिया है।