देवरा का महदेवन मंदिर अब बनेगा महालोक ,विधायक की पहल पर 16 अगस्त को होगी गंगा आरती

Facebook
Twitter
WhatsApp


भोपाल। एमपी के मऊगंज जिले में स्थित देवरा गांव का ऐतिहासिक महदेवन मंदिर अब महालोक की शक्ल लेगा। विधायक प्रदीप पटेल की पहल पर पावन माह सावन में 16 अगस्त को गंगा आरती की जाएगी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा ताकि दूर -दराज़ से आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना न करना पड़े। महालोक बनने से यहां विकास को भी पंख लग जायेंगे।महज एक हफ्ते में ऐसा क्या हुआ कि महदेवन मंदिर के कायाकल्प की रुप रेखा तैयार हो गई और जिले के एसपी का तबादला हो गया। आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम। महदेवन मंदिर तकरीबन चार सौ साल पुराना बताया जाता है समूचे मंदिर परिसर का कुल रकवा 9 एकड़ 27 डिसमिल है इसकी कुछ जमीन ग्राम पंचायत भवन और कुछ पुलिस महकमे को दी गई है इसके बाद अधिकांश आराजी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जबरिया कब्ज़ा कर अपने आशियाने बना लिए कब्ज़ा हटाने को लेकर हिन्दू समाज से विवाद के हालात बनते रहे लेकिन पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही नतीजतन मुस्लिम वर्ग के हौंसले बुलंद होते चले गए और वे मंदिर परिसर में मुर्गों ,बकरों की हड्डियां और अंडे के छिलके फेंकना शुरु कर दिया। इस ज्यादती की शिकायत हिन्दू समाज के लोग पुलिस में करते तो पुलिस उल्टे उन्हीं को फटकार लगाकर भगा देती। श्रद्धालुओं को तमाम समस्याओं से रुबरु होना पड़ता था मगर मंदिर जाना उनकी आस्था का विषय था लिहाजा उन्होंने हालात से समझौता कर लिया। बताया गया है कि मंदिर परिसर की निर्माणाधीन दीवार को मुस्लिमों ने तोड़ दिया ,वीडियो भी बनाए लेकिन जहां इस मामले में पुलिस को कार्यवाई करनी चाहिए थी एसपी के कहने पर खटखरी चौकी इंचार्ज संतोष सिंह ने वीडियो ही डिलीट करवा दिया इसके बाद विवाद ने तूल पकड़ना शुरु किया मंदिर में भजन चालू था। खबर मिलने पर विधायक प्रदीप पटेल की मंदिर में एंट्री हुई। घटना समझने के बाद विधायक हरकत में आए और आला अफसरों से बात की। कमिश्नर ,आईजी और डीआईजी को रीवा से मऊगंज आना पड़ा इन अफसरों ने विधायक से चर्चा की इसके बाद महदेवन मंदिर को महालोक बनाने का रास्ता साफ हुआ। प्रसाशन पहले बेजा कब्ज़ा हटवाएगा घरों पर बुलडोजर चलेंगे और अवैध कब्जे का खात्मा किया जाएगा। मंदिर के नजदीक से बहने वाली नदी से जल लेकर श्रद्धालु भोलेनाथ को चढ़ाते हैं उस जगह पर घाट बनाया जाएगा। मंदिर कमेटी का गठन हो चुका है इसके कलेक्टर अध्यक्ष हैं। उधर – अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने वाले पुलिस कप्तान वीरेंद्र जैन को हटाने का आदेश भी हो गया। इस संबंध में विधायक प्रदीप पटेल कहते हैं महदेवन मंदिर को महालोक बनाए जाने से क्षेत्र का विकास होगा यह ऐतिहासिक मंदिर हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है यहां बारहों मास भक्तों की आमद बनी रहती है ,सावन में रोजाना सैकड़ों की तादाद में महिलाएं भगवान को जल चढ़ाने आती हैं। उन्होंने कहा हम किसी के साथ अन्याय नहीं कर रहे मंदिर परिसर अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

1 7 8 0 8 9
Total Users : 178089