भोपाल। जम्मू -कश्मीर की 90 सीटों पर भाजपा अकेले डैम पर चुनाव मैदान में उतरेगी। 21 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी हो जाएगी। रविवार को जम्मू में भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने पार्टी नेताओं की बैठक ली जिसमें बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया लेकिन जरूरत पड़ने पर वह निर्दलीयों का समर्थन कर सकती है। चुनाव प्रचार की कमान पीएम मोदी ,अमित शाह ,राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के पास रहेगी। जम्मू -कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फकार अली ने भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें यहां पहले फेज की 24 सीटों के लिए 20 अगस्त को मतदान होगा।
