
भोपाल। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पीजी की छात्रा ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए घिनौने कुकर्म और कत्ल के बाद पूरे देश में गुस्सा है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उसे सुनकर ही रुह कांप जाती है। मामले की जांच पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी गई है। अब इस जघन्य घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद नोटिस लिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस जेवी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा 20 अगस्त को सुनवाई करेंगे। उधर -सीबीआई ने आरोपी संजय राय का सायकोलॉजिकल टेस्ट कराया है इसके अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की 3 डी लेजर मैपिंग भी कराई। सीबीआई की टीम ने पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से 36 घंटे तक पूछताछ की है। इस घटना से गुस्साए देश भर के डॉक्टरों का विरोध 9 वें दिन भी जारी रहा। केंद्र ने भी सभी राज्यों को आदेश जारी किया है कि हर दो घंटे में कानून व्यवस्था की जानकारी गृह मंत्रालय के कंट्रोल रुम को दी जाए। कोलकाता प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के पास धारा 163 लागू है। बता दें कि सीआरपीसी की धारा 144 को 163 में बदल दिया गया है। 24 अगस्त तक धरना -प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।