
भोपाल। कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले में जहां समूचा देश गुस्से में है वहीं उत्तराखंड में भी एक नाबालिग के साथ पांच दरिंदों ने मुंह काला किया। इसके अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी एक लड़की के साथ कुकृत्य घटना सामने आई है। उत्तराखंड में 13 अगस्त को वारदात हुई। पंजाब की रहने वाली 16 साल की किशोरी मुरादाबाद से रोडवेज बस से देहरादून पहुंची। रात 2 बजे बस खाली होने के बाद तीन बस चालकों ,एक कंडक्टर और कैशियर ने किशोरी की अस्मत लूट ली। जब इस घटना की इत्तला नाबालिग चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की हेल्पलाइन टीम को लगी तो उसने लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ पर पहुंचाया जहां पीड़िता ने आपबीती बयां की। मामला थाने पंहुचा तब पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया। उधर -बेंगलुरु में बीती रात पार्टी में शामिल होने गई एक लड़की ने वापसी में बाइक सवार से लिफ्ट लिया तड़के तकरीबन 4 बजे बाइक सवार ने लड़की के साथ मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पार्टी कोरमंगला क्षेत्र में थी। पुलिस ने गिरफ़्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है।